10 Lines Story In Hindi With Moral |
10 Lines Story In Hindi With Moral |
एक बार एक धनी पिता अपने बेटे को गरीबी दिखने के लिये गांव लेकर गया।
उसने अपने बेटे को गांव के खेत, घर, परिवार सबकुछ दिखाया।
वापस आते समय उसने बेटे से कहा – तुमने देखा वो कितने गरीब हैं, तुमने क्या सीखा।
बच्चे ने सूंदर सा जबाब दिया – हमारे पास में एक कुत्ता हैं और उनके पास चार हैं।
हमारे पास छोटा सा पार्क हैं और उनके पास बड़े – बड़े खेत हैं।
हमारे पास एक छोटा स्वीमिंग पुल हैं और उनके पास बड़ी – बड़ी नदियाँ हैं।
हम जो खाना खरीद कर खाते हैं असल में वह अनाज वे ही उगाते हैं।
हम अपनी सुरक्षा के लिये गार्ड्स रखते हैं और वे मुशीबत में एक – दूसरे की सुरक्षा करते हैं।
हमारे पास बड़ी गाड़ी हैं लकिन उनके पास बड़ा दिल हैं।
धन्यवाद पापा मुझे अपना गांव दिखाने के लिये आज मुझे पता चला हम कितने गरीब हैं और वे कितने धनी हैं।
*************
बच्चे का जबाब सुन पिता की आँखे खुल गयी उसने अपने बेटे को गले से लगा लिया, बच्चें अकसर वह चीज समझ पाते है जो शायद बड़े नहीं समझ सकते हैं। हमेशा बच्चों को सच्ची सीख दें क्यों की बच्चों का पहला स्कुल उसका घर ही होता हैं।
आपको यह कहानी ( हम कितने गरीब हैं | 10 Lines Story in Hindi ) कैसी लगी हमने कमेंट में बता सकते हैं। अगर आपको यह कहानी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें, बच्चों को अच्छी सीख देने वाली 5 कहानियाँ (Top 5 Moral Stories in Hindi) नीचे दिया गया हैं उसे जरूर पढ़ें