Facts About Sparrow Bird
![]() |
Sparrow Bird Facts |
1. गोरैया एक छोटी चिड़िया हैं। यह हल्के भूरे या सफेद रंग की होती हैं। इसके चोंच तथा पैर हलके पीले रंग के होते हैं।
2. गोरैया झुंड में रहना पसंद करती हैं।
3. गोरैया 14 से 16 सेंटीमीटर तक लंबी होती हैं।
4. नर गोरैया के सिर का ऊपरी भाग तथा पेट का भाग भूरे रंग का होता हैं।
5. मादा गोरैया का सिर तथा पेट भूरे रंग का नहीं होता ये थोड़े सफेद या मटमैला रंग की होती हैं।
![]() |
नर और मादा गोरैया |
6. गोरैया पहाड़ी स्थानों में कम पायी जाती हैं। ये गाँव कस्बों और शहरों में अधिक रहती हैं।
7. गोरैया का वैज्ञानिक नाम पासर डोमेस्टिकस हैं।
8. आम भाषा में नर गोरैया को चिड़ा तथा मादा गोरैया को चिड़ी भी कहते हैं।
9. गोरैया भारत के बिहार और दिल्ली राज्य का राजकीय पक्षी हैं।
10. गोरैया को घास के बीज बहुत खाना बहुत पसंद हैं। जो इन्हें ग्रामीण जगहों में आसानी से मिल जाता हैं। इसके अलावा गोरैया अनाज के दानें खाती हैं।
11. इस समय गोरैया की संख्या तेजी से कम हो रही हैं । जिसका एक कारण मोबाइल का टावर हैं। इस टावरों से निकलने वाली तरंगें गौरैया के लिए हानिकारक हैं।
12. शहरों में प्रदूषण और तापमान बढ़ रहा हैं जिससे गोरैया शहर छोड़ रही हैं।
13. इस पक्षी की संख्या में गिरावट को ध्यान में रखते हुए इसे बचाने के लिए दिल्ली सरकार के इसे राजकीय पक्षी का दर्जा दिया।
14. इसके अलावा नये तरह की दुकानों के कारण भी गोरैया को दाना नहीं मिल पाता ये भी गोरैया के लिए एक समस्या हैं।
15. विश्व गोरैया दिवस 20 मार्च को मनाया जाता हैं। तथा इसके सुरक्षा को लेकर कई अभियान चलते हैं। और बहुत से लोग गोरैया को बचाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
अनुरोध – गर्मियों में बहुत से पक्षी पानी की कमी के कारण प्यासे मर जाते हैं। इसलिए अपने छत पर एक पानी का पात्र
इन पक्षियों के लिए अवश्य रखें। गोरैया को बचाने में जो भी योगदान हो आप जरूर दें। अगर ये पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करें जिससे लोगों के मन में इस पक्षी के प्रति स्नेह उत्पन्न हो और वे भी गोरैया को बचाने में अपना योगदान दें सकें।
लिस्ट देखें :- रोचक तथ्य लिस्ट
ये फैक्ट्स भी पढ़ें –